यदि कोई लड़की आप पर फेक रेप केस लगाती है तो आप क्या करेंगे? Note :- इस न्यूज़ को हर जगह फैला दीजिए क्योंकि मदद की किसी को भी जरूरत पड़ सकती है। यदि आपका कोई गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का चक्कर चल रहा है तो आप फस सकते हो अगर लड़की ने यह कहा कि इस व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा और वह लड़का शादी करने से मना कर देता है तब आप पर आईपीसी की यानी भारतीय दंड संहिता की धारा 376 लगेगी और आप जेल में चले जाओगे। नयी कानून जो आने वाली है वह भारतीय न्याय संहिता BNS में भी आपको जेल का प्रावधान है BNS धारा 69 लगती है और आप 10 साल के लिए जेल चले जाओगे| प्यार को बस एक मिनट लगता है बदलने में । • यदि कोई लड़की आपको अपना बॉयफ्रेंड बनाना चाहती है तो उसको यह बात बोलो की क्या तुम्हारी अनुमति है मुझे अपना बॉयफ्रेंड बनाने की और वीडियो को रिकॉर्ड कर लो। • यदि Whatsapp पर चैट होती है तो उसका स्क्रीनशॉट ले लो यह आगे काम आएगा| • यदि लड़की होटल जाकर कुछ खाने की चीज मंगवाना चाहती है तब आप उसे पैसे दे और कहे कि अपने नाम पर बिल बनवा लो यह है बिल इस बात का प्रूफ है कि आपने उसे जबरदस्ती ...
यदि आप गाड़ी से कहीं जा रहे हो तब आपको पुलिस कर्मचारी यदि रोकता है तो वह 1 लोक सेवक (Public servant) है वह आपके साथ कोई बदतमीजी नहीं कर सकता है। आपने कभी ऐसा नहीं देखा होगा कि वकील से पुलिस बहस करें क्योंकि वकीलों को अपने अधिकार पता होते हैं। वह क्या करेगा तब क्या करना है वकील सब जानता है| लेकिन आम लोगों की बहुत दिक्कत है यदि इस दिक्कत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आर्टिकल को पड़े :- • पुलिस कर्मचारी यदि आपकी बाइक के आगे डंडा रख के आपकी बाइक की चाबी निकाल लेता है तो उसे सस्पेंड होना पड़ सकता है| अब यदि कोई पुलिसकर्मी आपकी बाइक के आगे डंडा हिला कर आपको रोकता है और बाइक की चाबी निकाल लेता है तब आप वीडियो बना ले या अपने दोस्त से वीडियो भी बनवा सकते हैं वीडियो बनाना है हमारे संविधान के आर्टिकल 19 में इसका वर्णन मिलता है या आप एक पेन भी ले सकते हैं जो की एक रिकॉर्डर के रूप में काम करेगा उसका लिंक मैं दे रहा हूं :- Take a look at this BT FASHION Silver & Black Spy Video Camera Pen Spy Product Spy Camera on Flipkart https://dl.flipkart.com/s/nrYggUNNNN फि...