यदि आपका पड़ोसी आपकी गाड़ी का शीशा तोड़ दे या कोई दीवार तोड़ दे जो आपकी हो तब आप क्या करेंगे?
यदि आपका पड़ोसी या पड़ोसन आपका कोई नुकसान करता है उदाहरण के लिए आपका गाड़ी का शीशा तोड़ता है या तोड़ती है और दीवार को भी तोड़ देती है तो आप क्या करेंगे तो इस मामले में आपको कानूनी सलाह की जरूरत है :-
Note :- यह ब्लॉग यदि आप पढ़ रहे हैं तो आप अपने दोस्त या अपने रिश्तेदार या अपने माता-पिता या अपने बेटे को भी दिखा दे क्योंकि हादसा किसी के भी साथ हो सकता है|
1. सबसे पहले आपको उसके खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज करानी है और उसने जो जो आपके साथ किया था वह सारा का सारा लिखवाना है आप एफआईआर लिखवा कर उसका एक फोटो खींच ले या फोटो कॉपी करा ले।
2. पहले पॉइंट में फोटो इसलिए खिंचवाया था क्योंकि आप केस दर्ज कराओ तब आप उसके साथ वह FIR भी अटैच कर सको क्योंकि जब आप सीधे कोर्ट में जाते हैं तब कोर्ट आपको पुलिस स्टेशन में ही भेज देता है।
निष्कर्ष :- जैसा कि हमने पॉइंट वन में बताया कि आप अगर FIR लिखवाओगे तो आप कोर्ट में जा सकते हो यदि आप FIR नहीं लिखवाते हो डायरेक्ट कोर्ट में जाते हो तब आपको पुलिस स्टेशन भेज दिया जाता है|
पुराना कानून :- आप कोर्ट में जाकर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता ipc की धारा 427 को दर्ज कराओ और उस व्यक्ति को 2 साल की सजा हो जाएगी फिर वह आपसे कभी भी नहीं उलझेगी या उलझेगा|
नया कानून :- BNS भारतीय न्याय संहिता की धारा 324 में उस व्यक्ति के द्वारा जो कुछ नुकसान हुआ है उसका हरजाना एक लाख से कम है तो उस व्यक्ति को या औरत को 2 साल की सजा होगी यदि वह नुकसान 1 लाख से ऊपर यह एक लाख का हुआ है तो उसे 5 साल की सजा होगी।
यदि आपका पड़ोसी बार-बार आपके घर के आगे गाड़ी खड़ी कर दे रहा है तब आप क्या करोगे?
यदि आपके घर के सामने आपका पड़ोसी बार-बार आपके मना करने के बावजूद अपनी गाड़ी खड़ी कर देता है तब भी आप उसके खिलाफ 324 का मुकदमा दर्ज कराकर उसे एक महीने की सजा करा सकते हो।
यह था नए कानून का विकास यदि आपको ऐसे ही धाराओं के बारे में और जानना है तो मुझे फॉलो करें।
यदि कोई प्रश्न हो या कोई कानूनी सलाह लेनी हो तो मुझसे संपर्क करें :- arunsaini8415077@gmail.com
Comments
Post a Comment