Skip to main content

फेक रेप केस से बचने का तरीका या फेक रेप से कैसे बचे?

यदि कोई लड़की आप पर फेक रेप  केस  लगाती है तो आप क्या करेंगे? Note :- इस न्यूज़ को हर जगह फैला दीजिए क्योंकि मदद की किसी को भी जरूरत पड़ सकती है। यदि आपका कोई गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का चक्कर चल रहा है तो आप फस सकते हो अगर लड़की ने यह कहा कि इस व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा और वह लड़का शादी करने से मना कर देता है  तब आप पर आईपीसी की यानी भारतीय दंड संहिता की धारा 376 लगेगी और आप जेल में चले जाओगे। नयी कानून जो आने वाली है वह भारतीय न्याय संहिता BNS में भी आपको जेल का प्रावधान है BNS धारा 69 लगती है और आप 10 साल के लिए जेल चले जाओगे| प्यार को बस एक मिनट लगता है बदलने में । • यदि कोई लड़की आपको अपना बॉयफ्रेंड बनाना चाहती है तो उसको यह बात बोलो की क्या तुम्हारी अनुमति है मुझे अपना बॉयफ्रेंड बनाने की और वीडियो को रिकॉर्ड कर लो। • यदि Whatsapp पर चैट होती है तो उसका स्क्रीनशॉट ले लो यह आगे काम आएगा| • यदि लड़की होटल जाकर कुछ खाने की चीज मंगवाना चाहती है तब आप उसे पैसे दे और कहे कि अपने नाम पर बिल बनवा लो यह है बिल इस बात का प्रूफ है कि आपने उसे जबरदस्ती ...

यदि आपका पड़ोसी आपका नुकसान कर दे तो आप क्या करेंगे?

 यदि आपका पड़ोसी आपकी गाड़ी का शीशा तोड़ दे या कोई दीवार तोड़ दे जो आपकी हो तब आप क्या करेंगे? 




यदि आपका पड़ोसी या पड़ोसन आपका कोई नुकसान करता है उदाहरण के लिए आपका गाड़ी का शीशा तोड़ता है या तोड़ती है और दीवार को भी तोड़ देती है तो आप क्या करेंगे तो इस मामले में आपको कानूनी सलाह की जरूरत है :- 

Note :- यह ब्लॉग यदि आप पढ़ रहे हैं तो आप अपने दोस्त या अपने रिश्तेदार या अपने माता-पिता या अपने बेटे को भी दिखा दे क्योंकि हादसा किसी के भी साथ हो सकता है|


1. सबसे पहले आपको उसके खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज करानी है और उसने जो जो आपके साथ किया था वह सारा का सारा लिखवाना है आप एफआईआर लिखवा कर उसका एक फोटो खींच ले या फोटो कॉपी करा ले।

2. पहले पॉइंट में फोटो इसलिए खिंचवाया था क्योंकि आप केस दर्ज कराओ तब आप उसके साथ वह FIR भी अटैच कर सको क्योंकि जब आप सीधे कोर्ट में जाते हैं तब कोर्ट आपको पुलिस स्टेशन में ही भेज देता है।


निष्कर्ष :- जैसा कि हमने पॉइंट वन में बताया कि आप अगर FIR लिखवाओगे तो आप कोर्ट में जा सकते हो यदि आप FIR नहीं लिखवाते हो डायरेक्ट कोर्ट में जाते हो तब आपको पुलिस स्टेशन भेज दिया जाता है|


पुराना कानून :- आप कोर्ट में जाकर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता ipc की धारा 427 को दर्ज कराओ और उस व्यक्ति को 2 साल की सजा हो जाएगी फिर वह आपसे कभी भी नहीं उलझेगी या उलझेगा|

नया कानून :-  BNS भारतीय न्याय संहिता की धारा 324   में उस व्यक्ति के द्वारा जो कुछ नुकसान हुआ है उसका हरजाना एक लाख से कम है तो उस व्यक्ति को या औरत को 2 साल की सजा होगी यदि वह नुकसान 1 लाख से ऊपर यह एक लाख का हुआ है तो उसे 5 साल की सजा होगी।


यदि आपका पड़ोसी बार-बार आपके घर के आगे गाड़ी खड़ी कर दे रहा है तब आप क्या करोगे?



यदि आपके घर के सामने आपका पड़ोसी बार-बार आपके मना करने के बावजूद अपनी गाड़ी खड़ी कर देता है तब भी आप उसके खिलाफ 324 का मुकदमा दर्ज कराकर उसे एक महीने की सजा करा सकते हो।


यह था नए कानून का विकास यदि आपको ऐसे ही धाराओं के बारे में और जानना है तो मुझे फॉलो करें।


यदि कोई प्रश्न हो या कोई कानूनी सलाह लेनी हो तो मुझसे संपर्क करें :- arunsaini8415077@gmail.com



Comments

Popular posts from this blog

Arun Saini about us

 Hii  मेरा नाम अरुण सैनी है और मैं LLB का छात्र हूं| मेरी coding and programming दिलचस्पी है| Arun Saini  Arun Saini    मैं शुरू से ही ऐसा program  बनाना चाहता था कि जो हर - एक (case) केस की सारी (possibilities) संभावनाएं बता दे यानी मैं उसके अंदर केस (case) को डालूंगा और वह उससे होने वाले प्रभाव या उस प्रश्न से होने वाले प्रभाव को बतायेगा।  उदाहरण :-            (case) केस ipc 354 c  राजकुमार ने प्रिया को रोज 14 सेकंड से ज्यादा घूरा यह आरोप प्रिया ने राजकुमार पर लगाया और उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 c सी. लग गई अब उसका वकील क्या करेगा ?  1. AI (artificial intelligence) के द्वारा यह पूछा गया की क्या राजकुमार मेन मार्केट में रहता है? 2. जब राजकुमार लड़की को रोज घूरता था तब कोई ना कोई व्यक्ति जरूर देखता होगा उस व्यक्ति को गवाह बनकर आना होगा। राजकुमार :- हां मैं मेन मार्केट में रहता हूं। Ai :- तब वहां CCTV कैमरे भी लगे होंगे? क्योंकि दुकानदार नहीं चाहता की कोई उसका माल चोरी कर ले| राजकुमार :- हां वहां CCT...

अगर पुलिस आपके साथ बदतमीजी करे तो

 • अगर पुलिस आपको गाली देती है तो उसे गाली देने का  अधिकार नहीं है इसके लिए आपको कानूनी सलाह की जरूरत है:- यदि पुलिसकर्मी आपके साथ कोई गलत व्यवहार करें या गाली गलौज करें तो आपको वहां पर कुछ नहीं कहना है और कोर्ट में आकर (आई. पी .सी.) भारतीय दंड संहिता की धारा 129  लगवानी है और उस वक्त आपके साथ क्या-क्या हुआ उसे भी लिखवाना है।  भारतीय दंड संहिता 129 धारा यह धारा इसलिए लगाई जाती है जब कोई व्यक्ति आपका खासकर पुलिसकर्मी अपमान करें।  यदि वह लगातार गाली दे रहा है तो उसे पर भारतीय दंड संहिता की धारा 504 लगेगी। यह धारा लगवाते ही उसे 3 साल की जेल होगी तब वह शर्मसार हो जाएगा। यदि आपको कानूनी सलाह लेनी है तो संपर्क करें :-  arunsaini8415077@gmail.com अगर blog  अच्छा लगा हो तो फॉलो करें|

यदि कोई पुलिस वाला आपको थप्पड़ मार दे

 यदि कोई पुलिस वाला आपके साथ बदतमीजी देकर आपको थप्पड़ मार देता है तब आप क्या करेंगे? तब आपको एक कानूनी सलाह की जरूरत है :- तब आप उस वक्त कोई भी प्रतिक्रिया न करें य बदले में उसके थप्पड़ ना मारे और फिर उसके बाद कोर्ट में जाएं और वहां पर बताएं कि मेरे साथ क्या-क्या हुआ था और अपनी बात बताते हुए भारतीय दंड संहिता (ipc) की धारा 323 को दर्ज कराए| उसके बाद उस पुलिस वाले के खिलाफ कोई सबूत हो तो उसे अदालत में दिखाएं और इस तरीके से उसे पुलिस वाले को 1 साल की जेल हो जाएगी और आप अपनी अपमान का बदला ले पाएंगे क्योंकि भारत में रहने वाले किसी भी कर्मचारियों को आपको थप्पड़ मारने की अधिकार नहीं है । अगर जानकारी आपको पसंद आई है तो आप मुझे फॉलो कर ले। यदि किसी केस की जानकारी चाहिए आपको तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं :-  मेरी ईमेल आईडी :- arunsaini8415076@gmail.com