Skip to main content

फेक रेप केस से बचने का तरीका या फेक रेप से कैसे बचे?

यदि कोई लड़की आप पर फेक रेप  केस  लगाती है तो आप क्या करेंगे? Note :- इस न्यूज़ को हर जगह फैला दीजिए क्योंकि मदद की किसी को भी जरूरत पड़ सकती है। यदि आपका कोई गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का चक्कर चल रहा है तो आप फस सकते हो अगर लड़की ने यह कहा कि इस व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा और वह लड़का शादी करने से मना कर देता है  तब आप पर आईपीसी की यानी भारतीय दंड संहिता की धारा 376 लगेगी और आप जेल में चले जाओगे। नयी कानून जो आने वाली है वह भारतीय न्याय संहिता BNS में भी आपको जेल का प्रावधान है BNS धारा 69 लगती है और आप 10 साल के लिए जेल चले जाओगे| प्यार को बस एक मिनट लगता है बदलने में । • यदि कोई लड़की आपको अपना बॉयफ्रेंड बनाना चाहती है तो उसको यह बात बोलो की क्या तुम्हारी अनुमति है मुझे अपना बॉयफ्रेंड बनाने की और वीडियो को रिकॉर्ड कर लो। • यदि Whatsapp पर चैट होती है तो उसका स्क्रीनशॉट ले लो यह आगे काम आएगा| • यदि लड़की होटल जाकर कुछ खाने की चीज मंगवाना चाहती है तब आप उसे पैसे दे और कहे कि अपने नाम पर बिल बनवा लो यह है बिल इस बात का प्रूफ है कि आपने उसे जबरदस्ती ...

BNS क्या है?

     BNS क्या है और इसका उपयोग क्या है? क्या यह भारतीय दंड संहिता को हटा देगी?


BNS भारतीय न्याय संहिता है जो कि ipc भारतीय दंड संहिता को हटा देगी अब क्यों हटा देगी?



क्योंकि पहले जब किसी की ट्रक से टक्कर होती थी तब वह व्यक्ति वही मर जाता था और उस व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 304 लगाकर व्यक्ति को 2 साल की जेल होती थी और उसके बीच में ही वह जमानत पर आ जाता था|


इसका किस्सा बहुत लंबा है इसका किस्सा तब का है जब हमारे देश में अंग्रेज रहते थे तब वह भारतीय लोगों को गाड़ी से टक्कर मार देते थे और इसीलिए उन्होंने सजा को इतना कम रखा था | 

अंग्रेजों ने तब भी अपना फायदा सोचा था कि हमारे द्वारा टकराव से अगर किसी भारतीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई तो हमें ज्यादा सजा नहीं होगी हम जमानत पर बाहर आ जाएंगे यह थी  ब्रिटिश के अंग्रेजों की सच्चाई । इसीलिए ब्रिटिश के लोगों ने 1860 में आईपीसी यानी भारतीय दंड संहिता को जारी किया था और टकराव पर इतनी कम सजा रखी थी|

अब आप यह बताओ की एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और सिर्फ 2 साल की जेल हो सकती है?

यह तब व्यक्ति की जान का मूल्य था |

जैसा कि आपको पता लगा होगा कि BNS यानी भारतीय न्याय संहिता में अगर आप किसी का ट्रक से एक्सीडेंट करते हो तो आपको 10 लाख रुपए देने होंगे और 10 साल की सजा होगी तो यह पूरी तरह गलत है।

 आपको 0-5 साल तक की सजा हो सकती है लेकिन 10 लाख रुपए नहीं लिए जा सकते हैं।

यह 0-5 साल तक की सजा तब जाती है कि जब आप उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाकर एडमिट करा दो और वह व्यक्ति बच जाए लेकिन जब आपने उस व्यक्ति को बचाया नहीं य अस्पताल में एडमिट नहीं कराया तब आपको 10 साल तक की सजा होगी।



अब यहां से सवाल उठता है कि आपके ऊपर लोग बरस जाते हैं या लोगों की भीड़ आपको मारने को लिपट जाती है तब आप क्या करेंगे? 

यदि आपको ऐसा लग रहा है कि लोग आपको पकड़ कर मार डालेंगे तब वहां पर गाड़ी चलाते हुए 112 नंबर पर कॉल कर दे और यह बता दें कि मेरे पीछे सारी पब्लिक पड़ी हुई है और मेरी गलती से या गाड़ी से उस व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है।

तब आपको 0-5 साल की सजा होगी।


यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो मुझे फॉलो करें।

यदि कोई कानूनी सवाल हो तब संपर्क करें :- arunsaini8415077@gmail.com



Comments

Popular posts from this blog

यदि आपका पड़ोसी आपका नुकसान कर दे तो आप क्या करेंगे?

  यदि आपका पड़ोसी आपकी गाड़ी का शीशा तोड़ दे या कोई दीवार तोड़ दे जो आपकी हो तब आप क्या करेंगे?  यदि आपका पड़ोसी या पड़ोसन आपका कोई नुकसान करता है उदाहरण के लिए आपका गाड़ी का शीशा तोड़ता है या तोड़ती है और दीवार को भी तोड़ देती है तो आप क्या करेंगे तो इस मामले में आपको कानूनी सलाह की जरूरत है :-  Note :- यह ब्लॉग यदि आप पढ़ रहे हैं तो आप अपने दोस्त या अपने रिश्तेदार या अपने माता-पिता या अपने बेटे को भी दिखा दे क्योंकि हादसा किसी के भी साथ हो सकता है| 1. सबसे पहले आपको उसके खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज करानी है और उसने जो जो आपके साथ किया था वह सारा का सारा लिखवाना है आप एफआईआर लिखवा कर उसका एक फोटो खींच ले या फोटो कॉपी करा ले। 2. पहले पॉइंट में फोटो इसलिए खिंचवाया था क्योंकि आप केस दर्ज कराओ तब आप उसके साथ वह FIR भी अटैच कर सको क्योंकि जब आप सीधे कोर्ट में जाते हैं तब कोर्ट आपको पुलिस स्टेशन में ही भेज देता है। निष्कर्ष :- जैसा कि हमने पॉइंट वन में बताया कि आप अगर FIR लिखवाओगे तो आप कोर्ट में जा सकते हो यदि आप FIR नहीं लिखवाते हो डायरेक्ट कोर्ट में जाते हो तब आपको पुलिस स्टेशन भ...

यदि आप गाड़ी से जा रहे हो और आपको पुलिस कर्मचारी रोक ले तब आप क्या करोगे?

 यदि आप गाड़ी से कहीं जा रहे हो तब आपको पुलिस कर्मचारी यदि रोकता है तो वह 1 लोक सेवक (Public servant) है वह आपके साथ कोई बदतमीजी नहीं कर सकता है।  आपने कभी ऐसा नहीं देखा होगा कि वकील से पुलिस बहस करें क्योंकि वकीलों को अपने अधिकार पता होते हैं। वह क्या करेगा तब क्या करना है वकील सब जानता है| लेकिन आम लोगों की बहुत दिक्कत है यदि इस दिक्कत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आर्टिकल को पड़े :- •   पुलिस कर्मचारी यदि आपकी बाइक के आगे डंडा रख के आपकी बाइक की चाबी निकाल लेता है तो उसे सस्पेंड होना पड़ सकता है| अब यदि कोई पुलिसकर्मी आपकी बाइक के आगे डंडा हिला कर आपको रोकता है और बाइक की चाबी निकाल लेता है तब आप वीडियो बना ले या अपने दोस्त से वीडियो भी बनवा सकते हैं वीडियो बनाना है हमारे संविधान के आर्टिकल 19 में इसका वर्णन मिलता है या आप एक पेन भी ले सकते हैं जो की एक रिकॉर्डर के रूप में काम करेगा उसका लिंक मैं दे रहा हूं :-   Take a look at this BT FASHION Silver & Black Spy Video Camera Pen Spy Product Spy Camera on Flipkart https://dl.flipkart.com/s/nrYggUNNNN फि...

यदि आपको किसी का पालतू कुत्ता काट ले तब आप क्या करेंगे?

 यदि किसी व्यक्ति का पालतू कुत्ता किसी दूसरे व्यक्ति को काट लेता है तब उस कुत्ते पालने वाले व्यक्ति को 6 महीने की जेल हो सकती है आईए जानते हैं कि कैसे  :-  पुराने कानूनो ipc में इसके खिलाफ कोई भी धारा नहीं थी लेकिन अब भारतीय न्याय संहिता BNS में धारा 294 के तहत कुत्ते के मालिक को 6 महीने की सजा का प्रावधान है और साथ ही साथ उस व्यक्ति को  ₹5000 देने पड़ेंगे ।  इसका यह मतलब नहीं है कि आप आवारा कुत्तों को कुछ ना खिलाओ आप आवारा कुत्तों को खाना खिला सकते हो आवारा कुत्तों से तात्पर्य यह है की जो आपके पड़ोस में इधर-उधर भटकता रहता है। आपको आवारा कुत्तों को खिलाने से कोई नहीं रोक सकता यदि कोई रोके तो उसे भारतीय न्याय संहिता BNS 351 के तहत 2 साल की जेल का प्रावधान है। यदि कोई व्यक्ति आपके कुत्ते या आवारा कुत्ते के खाने में कुछ ऐसी चीज मिला दे जिससे उस कुत्ते की मृत्यु हो जाए या हो सकती है तब आप क्या करेंगे? यदि कोई आपके कुत्ते के खाने में जहर या कोई खतरनाक चीज मिला दे जिससे कुत्ते की मौत हो जाए या हो सकती है तो आप उस व्यक्ति पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 ,326 लगा सकत...