यदि कोई लड़की आप पर फेक रेप केस लगाती है तो आप क्या करेंगे? Note :- इस न्यूज़ को हर जगह फैला दीजिए क्योंकि मदद की किसी को भी जरूरत पड़ सकती है। यदि आपका कोई गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का चक्कर चल रहा है तो आप फस सकते हो अगर लड़की ने यह कहा कि इस व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा और वह लड़का शादी करने से मना कर देता है तब आप पर आईपीसी की यानी भारतीय दंड संहिता की धारा 376 लगेगी और आप जेल में चले जाओगे। नयी कानून जो आने वाली है वह भारतीय न्याय संहिता BNS में भी आपको जेल का प्रावधान है BNS धारा 69 लगती है और आप 10 साल के लिए जेल चले जाओगे| प्यार को बस एक मिनट लगता है बदलने में । • यदि कोई लड़की आपको अपना बॉयफ्रेंड बनाना चाहती है तो उसको यह बात बोलो की क्या तुम्हारी अनुमति है मुझे अपना बॉयफ्रेंड बनाने की और वीडियो को रिकॉर्ड कर लो। • यदि Whatsapp पर चैट होती है तो उसका स्क्रीनशॉट ले लो यह आगे काम आएगा| • यदि लड़की होटल जाकर कुछ खाने की चीज मंगवाना चाहती है तब आप उसे पैसे दे और कहे कि अपने नाम पर बिल बनवा लो यह है बिल इस बात का प्रूफ है कि आपने उसे जबरदस्ती ...
यदि कोई पुलिस वाला आपके साथ बदतमीजी देकर आपको थप्पड़ मार देता है तब आप क्या करेंगे?
तब आप उस वक्त कोई भी प्रतिक्रिया न करें य बदले में उसके थप्पड़ ना मारे और फिर उसके बाद कोर्ट में जाएं और वहां पर बताएं कि मेरे साथ क्या-क्या हुआ था और अपनी बात बताते हुए भारतीय दंड संहिता (ipc) की धारा 323 को दर्ज कराए|
उसके बाद उस पुलिस वाले के खिलाफ कोई सबूत हो तो उसे अदालत में दिखाएं और इस तरीके से उसे पुलिस वाले को 1 साल की जेल हो जाएगी और आप अपनी अपमान का बदला ले पाएंगे क्योंकि भारत में रहने वाले किसी भी कर्मचारियों को आपको थप्पड़ मारने की अधिकार नहीं है ।
अगर जानकारी आपको पसंद आई है तो आप मुझे फॉलो कर ले।
यदि किसी केस की जानकारी चाहिए आपको तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं :-
मेरी ईमेल आईडी :- arunsaini8415076@gmail.com
Comments
Post a Comment